UPSC Daily MCQs : 27.08.2018

Oracle IAS, the best coaching institute for UPSC/IAS/PCS preparation in Dehradun brings to you daily MCQs. Answers would be updated in the evening.

Questions:

प्रश्न: वाक एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार में निम्न में से क्या निहित है?

1. हड़ताल का अधिकार 
2.  समाचार-पत्र पर सेंसरशिप के विरुद्ध अधिकार
3. मौन रहने की स्वतंत्रता का अधिकार
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनें ।

(a) 1, 2 और 3
(b)
केवल  1 और 3
(c) केवल 
 2 और 3
(d) केवल 
 2

Q. Right to freedom of speech and expression includes which of the following?
1. Right to strike
2. Right against pre-censorship of newspaper
3. Right to freedom of silence
Select the correct answer using the code given below.


(a) 1, 2 and 3
(b) 1 and 3 only
(c) 2 and 3 only
(d) 2 only

Ans: C

प्रश्न: लोकतंत्र में अधिकारों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से  कौनसा/से सही है/है?
1. लोकतंत्र की निरंतरता
 बनाए रखने के लिए अधिकारो का होना आवश्यक  है।
2. अधिकार बहुसंख्यकों के उत्पीडन से अल्पसंख्यकों की रक्षा करते है।
3. अधिकार व्यक्तियों के समाज द्वारा मान्यताप्राप्त तर्कसंगत दावे हैं 
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनें |


(a) केवल 1 और 2
(b) केवल
 1 और 3
(c) केवल
 2 और 3
(d) 1, 2
और 3

Q. Which of the following are correct in the context of rights in a democracy?
1. Rights are necessary for the sustenance of a democracy.
2. Rights protect minorities from the oppression of majority.
3. Rights are reasonable claims of persons recognised by society.
Select the correct answer using the code given below.


(a) 1 and 2 only
(b) 1 and 3 only
(c) 2 and 3 only
(d) 1, 2 and 3

Ans: D

प्रश्न: निम्न में से कौन उत्प्रेषण रिट को परिभाषित करता है ?


(a) न्यायालय अधीनस्थ न्यायालय या प्राधिकारी को उसके समक्ष लंबित मामले को उच्चतर न्यायालय या प्राधिकारी को हस्तांतरित करने का आदेश
 देता है।
(b) किसी मामले के निचली अदालत के क्षेत्राधिकार से बाहर होने की दशा में उच्चतर न्यायलय निचले न्यायालय को आदेश देता है 
(c) यदि न्यायालय यह पाता है कि एक पद धारक अपने वैधानिक कर्तव्य का पालन नहीं  कर रहा है और इससे किसी अन्य के अधिकार का उल्लंघन हो रहा है ।
(d) न्यायालय आदेश देता है कि गिरफ्तार किये गए व्यक्ति को उसके समक्ष प्रस्तुत किया जाए | 

Q. Which among the following correctly  describes the writ of Certiorari?

(a) The court orders a lower court or another authority to transfer a matter pending before it to the higher authority or court.
(b) The higher court (High Court or Supreme Court) orders a lower court as when a case goes beyond its jurisdiction.
(c) The court finds that a particular office holder is not doing legal duty and thereby is infringing on the right of an individual.
(d) The court orders that the arrested person should be presented before it.

Ans: A
Contact us for:-
  • IAS coaching in Dehradun
  • UKPCS/UPPCS coaching in Dehradun
  • Current Affairs classes in Dehradun
  • For getting detailed feedback on your answers and improve answer writing
  • Phone Number:- 9997453844.
Hemant Bhatt

Leave a Comment

Home
UKPCS-24
UPPCS
UPSC